Tuesday, 15 April 2008

मैत्री एकस्प्रैस


कोलकता और ढाका के बीच मैत्री एकस्प्रैस

कशमीर में महकते टूलिप


इस उम्मीद में कि जल्द ही अमन भी कशमीर में महके

Friday, 11 April 2008

सितारों का बचपन - एक नज़र

करिशमा
सन्नी
टविंकल
रवीना
सैफ अली
शारुख
सोनाली
संजय
बॉबी
रितिक
काजोल
करीना
रानी
अभीषेक
अक्षय
अमीषा
आमीर
ऐशवर्या


स्रोत - ई-मेल

Thursday, 3 April 2008

पेड़ भी रोते हैं

माइक एदास्जिक जो की पेशे (अमरीका में, १० साल) से पेड़ काटने को काम करते हैं। एक अप्रैल को पेड़ कटते हुए अनिभव को बताते भावुक हो उठे। ओक का तना जब कटा, तो कटा हिस्सा देखने पर तीन निशान दिखे, देखने में मानो जैसे दो आँख, एक मूँह, और वह भी ऐसा जैसे वह रो रहा हो।