तस्वीरें कुछ कहती हैं, सुनने वाला चाहिए
यह है, चिट्ठाजगत पर आने वाले हाल के 50,000 यूनीक विज़िटर, और उन के पीसी का भाषा।
हिन्दी पहले पाँच में भी नहीं है। कुल ६२ लोग ही एसे हैं जिन के सिस्टम का मूल भाषा हिन्दी है। प्रतीशत निकालने की जरूरत ही नहीं है। फ्रेन्च, रूसी, ईटली भी हिन्दी को पिछाड़ देते हैं।
1 comment:
भाईश्री मुझे लगता है यह ब्राउजर की भाषा दिखा रहा है. और 62 का अंक भी मुझे तो उत्साहित कर रहा है.
Post a Comment