चिट्ठाजगत अब ३२ रंग में, आप वाला नीला-पीला-लाल-हरा है क्या?
आज से आप चिट्ठाजगत अपने रंग में देख सकेंगे। शुरू में ३२ रंग चुनने की सुवाधा दी जा रही है।
बगल पट्टी में देखें
चटकाने पर यह खुलेगा
रंग चुनें और नीच बटन दबाएँ
आपके द्वारा भेजा हुआ रंग संजो लिया जाएगा
अगर आप Login किए हैं तो आपके खाते में नहीं तो आपके सिस्टम के cookie में
कुछ रंग यह रहे, बाकी आप अजमा के देखो
विस्टा में cookie काम नहीं करते
6 comments:
आपको रंगीनियाँ मुबारक हो :)
त्यौहारोँ के मौसम के लिये एक बेहतर तोहफा।
मेरे रंग में रंग कर देखा, बहुत सुन्दर लगा।
बधाई एवं धन्यवाद
वाह! वाह !! चिट्ठाजगत तकनीकी एवं सौन्दर्यशास्त्रीय तरीके से उन्नति कर रहा है.
बधाईयां !
-- शास्त्री जे सी फिलिप
बधाई और धन्यवाद .
बहुत खूब विपुल जी, मजेदार है यह प्रयोग।
Post a Comment