Wednesday, 3 October 2007

चिट्ठाजगत अब ३२ रंग में, आप वाला नीला-पीला-लाल-हरा है क्या?

आज से आप चिट्ठाजगत अपने रंग में देख सकेंगे। शुरू में ३२ रंग चुनने की सुवाधा दी जा रही है।

बगल पट्टी में देखें


चटकाने पर यह खुलेगा

रंग चुनें और नीच बटन दबाएँ

आपके द्वारा भेजा हुआ रंग संजो लिया जाएगा
अगर आप Login किए हैं तो आपके खाते में नहीं तो आपके सिस्टम के cookie में

कुछ रंग यह रहे, बाकी आप अजमा के देखो


विस्टा में cookie काम नहीं करते

6 comments:

Anonymous said...

आपको रंगीनियाँ मुबारक हो :)

Anonymous said...

त्यौहारोँ के मौसम के लिये एक बेहतर तोहफा।

Sagar Chand Nahar said...

मेरे रंग में रंग कर देखा, बहुत सुन्दर लगा।
बधाई एवं धन्यवाद

Shastri JC Philip said...

वाह! वाह !! चिट्ठाजगत तकनीकी एवं सौन्दर्यशास्त्रीय तरीके से उन्नति कर रहा है.

बधाईयां !

-- शास्त्री जे सी फिलिप

mamta said...

बधाई और धन्यवाद .

ePandit said...

बहुत खूब विपुल जी, मजेदार है यह प्रयोग।