Wednesday, 24 October 2007

धोनी ने कटाए बाल



भईए, कौन गर्ल फ्रैन्ड बोले है।

6 comments:

Sagar Chand Nahar said...

ये धोनी है???????
पहचाने भी नहीं जाते। गर्ल फरेन्ड का तो क्या है जी के मीडिया वाले तनुश्री और दीपीका दोनो के वास्ते कह रहे हैं। अब ज्यादा या तो आप जानो या धोनी।

आलोक पुराणिक जी के शब्दों में कहें तो धांसू च फांसू फोटो। :)

Anonymous said...

बाल तो सही, चेहरे की मुस्कान कहां छोड़ आये?

Anonymous said...

बिल्कुल बे-धुला लग रहा है।

अनूप शुक्ल said...

सही है। लेकिन् क्या ये धोनी ही है?

विपुल जैन said...

जी हाँ, असली धोनी है

Shastri JC Philip said...

धो दिया अच्छी त्रह !!!

आजकल मै़ अपने दफ्तर से बाहर हूँ अत: जाल की सुविधा न के बराबर है. अत: टिप्पणिया़ कम हो पा रही हैं. लेख पहले से लिख लिये थे अत: सारथी पर नियमित छप रहे है.

-- शास्त्री

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है