Wednesday, 24 October 2007

दो महीने में २०,००० के १,००,००० - बज़ार में कमाया आपने

१७ अगस्त को कहा था,

यह गिरावट एक अच्छा मौका है बज़ार में पैसा फैकने का। हो सकता है यह और नीचे जाए मगर इस सतर पर रुक कर यह अब ऊपर जाना चाहिए। इस सतर पर आपको सोच समझ निवेष करने की नीति बनानी चाहिए।

अगर किसी ने मेरी यह सलह मानी हो, निफटी के २० के लौट की कीमत चार गुना हो गई है। दो महीने में २०,००० के १,००,०००।

जोखिम का खेल है भाई जरा धयान से।



फोटो आईचार्टस्॰इन से

No comments: