बज़ार में गिरावट मौका है खरीदारी का
यह गिरावट एक अच्छा मौका है बज़ार में पैसा फैकने का। हो सकता है यह और नीचे जाए मगर इस सतर पर रुक कर यह अब ऊपर जाना चाहिए। इस सतर पर आपको सोच समझ निवेष करने की नीति बनानी चाहिए।
जोखिम का खेल है भाई जरा धयान से।
फोटो आईचार्टस्॰इन से
5 comments:
प्रिय विपुल, कुछ पैसा आप हमारे लिये भी फेक फांक देंगे क्या -- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
विपुल भाई,
बाजार नीचे तो है, लेकिन मै शायद इससे पूरी तरह सहमत नही। दिमाग(मेरे विचार से पढें) कहता है अभी गिरावट और होगी, दिल धड़क कर कहता है, ए बाजार थम जा।
फिर भी बड़े शेयरों को कुछ कुछ खरीदकर एवरेज किया जा सकता है। लेकिन अपने रिस्क पर खेलें।
@ Jitendra Chaudhary
शायद आपने ठीक से देखा नही, मैंने लिखा है "हो सकता है यह और नीचे जाए"
अगर आपको फायदा हो तो हमारा भी शेयर लगा लीजिऐगा :)
@mahashakti
तब तक तो गाडी निकल चुकी होगी। बैकडेट में फायदा नहीं बुक कर सकते, हिम्मत है तो पैसा अब डालो।
Post a Comment