पेश है चिट्ठाजगत॰इन सांख्यिकी - कितने आदमी थे
यह आवाजाही के आंकड़े नहीं, प्रविष्टि संग्रह की संख्या है।
यह आंकड़े चिट्ठाजगत॰इन पर संग्रहित लेखों के आधार पर तैयार करे गये हैं। हमने १३ मई २००७ से सङकलन शुरू किया था, यह आंकड़े मई २००७ माह से प्रसतुत हैं।
मई जून जुलाई संग्रहित प्रविष्टियाँ संख्या

मई जून जुलाई संग्रहित प्रविष्टियाँ दैनिक आंकड़े

5 comments:
आदमियों की उछाल तो आह्लादकारी है!
कितनी स्त्रियां थीं ? पर भी कुछ कहते तो अच्छा होता :)
कितनी स्त्रियां थीं ?
बताना not possible
फीड़ तो कहती नहीं, के उस का लिंग क्या है।
लोग register कर अपना बयोरा देने को तैयार नहीं।
वैसे हम पूछते भी नहीं पंजीकरण के समय
विपुल
बढ़िया है, बधाई. ऐसे ही विकास करते रहें.
हर समय ये इस्तरी-उस्तरी का राग क्या है ?
Post a Comment