गलत सोच। हॉट्लिङ्किङ्ग की अनुमति खासतौर पर लेनी पड़ती है, यदि विशिष्ट रूप से पहले ही अनुमति मुक्ति न हो तो। बल्कि उस नज़रिए से देखें तो हॉट्लिङ्किङ्ग और बुरी चोरी है - तस्वीर तो उनकी है ही - साथ में बैण्ड्विड्थ भी!
निश्चय ही आपका आशय चोरी का नहीं था, लेकिन यह बात स्पष्ट करना ज़रूरी समझा।
10 comments:
आपकी इस फोटो का उपयोग मैं अपने एक रिपोर्ट में करूंगा. जो कि पंजाब में कन्या भ्रूणहत्या से जुड़ा हुआ है,
तिवारी जी यह फोटो hindustantimes से उठाई हुई है।
हमने सोचा आपकी ली हुई है, तस्वीर. स्रोत लिखा करें बेचारे हिन्दुस्तान टाइम्स वाले खामखा परेशान होंगे :)
सुन्दर सन्देश.
सुंदर संदेश!
अमृत वर्षा!!!
गजब का चित्र है. आईंदा आप इधर उधर से 'उठाईगिरी' करते समय उनकी एक कडी देकर अपने बचाव की तय्यारी रखें.
क्यूँकि चित्र वहीं से उठ रहा है यह चोरी नहीं है।
क्यूँकि चित्र वहीं से उठ रहा है यह चोरी नहीं है।
गलत सोच। हॉट्लिङ्किङ्ग की अनुमति खासतौर पर लेनी पड़ती है, यदि विशिष्ट रूप से पहले ही अनुमति मुक्ति न हो तो। बल्कि उस नज़रिए से देखें तो हॉट्लिङ्किङ्ग और बुरी चोरी है - तस्वीर तो उनकी है ही - साथ में बैण्ड्विड्थ भी!
निश्चय ही आपका आशय चोरी का नहीं था, लेकिन यह बात स्पष्ट करना ज़रूरी समझा।
तौबा तौबा. 'उठाईगिरी' का मतलब चोरी कैसे लगा लिया आप ने !!
झकझोरता संदेश.
Post a Comment