Saturday, 4 August 2007

भ्रूण हत्या - कहाँ जाएगा मानव

तस्वीर कुछ कहती है, गिद्दों और भेडियों से बचाओ इन्हें

10 comments:

Sanjay Tiwari said...

आपकी इस फोटो का उपयोग मैं अपने एक रिपोर्ट में करूंगा. जो कि पंजाब में कन्या भ्रूणहत्या से जुड़ा हुआ है,

विपुल जैन said...

तिवारी जी यह फोटो hindustantimes से उठाई हुई है।

Anonymous said...

हमने सोचा आपकी ली हुई है, तस्वीर. स्रोत लिखा करें बेचारे हिन्दुस्तान टाइम्स वाले खामखा परेशान होंगे :)

सुन्दर सन्देश.

अनूप शुक्ल said...

सुंदर संदेश!

Divine India said...

अमृत वर्षा!!!

Shastri JC Philip said...

गजब का चित्र है. आईंदा आप इधर उधर से 'उठाईगिरी' करते समय उनकी एक कडी देकर अपने बचाव की तय्यारी रखें.

विपुल जैन said...

क्यूँकि चित्र वहीं से उठ रहा है यह चोरी नहीं है।

आलोक said...

क्यूँकि चित्र वहीं से उठ रहा है यह चोरी नहीं है।

गलत सोच। हॉट्लिङ्किङ्ग की अनुमति खासतौर पर लेनी पड़ती है, यदि विशिष्ट रूप से पहले ही अनुमति मुक्ति न हो तो। बल्कि उस नज़रिए से देखें तो हॉट्लिङ्किङ्ग और बुरी चोरी है - तस्वीर तो उनकी है ही - साथ में बैण्ड्विड्थ भी!

निश्चय ही आपका आशय चोरी का नहीं था, लेकिन यह बात स्पष्ट करना ज़रूरी समझा।

Shastri JC Philip said...

तौबा तौबा. 'उठाईगिरी' का मतलब चोरी कैसे लगा लिया आप ने !!

Udan Tashtari said...

झकझोरता संदेश.