Wednesday, 22 August 2007

क्रिकेट की नई कॉरपरेट तस्वीर, अब आएगा मज़ा

आई सी एल, अब लाएगा क्रिकेट में घमासान। आज कपिल देव, संदीप पाटिल, मोरे, कल और भी होंगे। भईया कृषि मंत्री से बी सी सी आई चलेगी तो यही होगा।


स्रोत हिन्दुस्तान टाईम्स

5 comments:

Udan Tashtari said...

मजा तो जरुर आयेगा.

Sanjay Tiwari said...

समीरलाल जी कह रहे हैं तब तो मजा आयेगा ही.

Shastri JC Philip said...

फिरंगी का है खेल यह,
लुट रहा है सारा देश
इसके पीछे.
जीवन बर्बाद हुआ
कितने ही लोगों का,
क्योंकि समय पर न मिला
सर्टीफिकेट
क्योंकि बाबू था व्यस्त
"किरकेट" देखने में.
-- शास्त्री जे सी फिलिप

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info

Anonymous said...

शास्त्री जी,
फिरंगी मतलब,
फिरंगी क्या है क्या नहीं,
मैने (भारत) ने बहुत कुछ है अपनाया,
जात, धर्म, लोग, और क्या क्या,
विपुल

Shastri JC Philip said...

@Vipul

अच्छा,
अब आप भी कविता करने लगे !
दिखता है मुझे
यह
कि कुछ दिनों से,
बन गई है यह कविता
की आदत
"संक्रामक".