Saturday, 27 October 2007

चिट्ठाजगत.इन का साथ सोच समझ के दें

दोस्तों,

चिट्ठाजगत.इन का साथ सोच समझ के दें, यह अनुभव है हमारे शुभ चिन्तकों का। छोटे दिल वाले और इस बात से विचलित होने वाले कि दुसरा एग्रीगेटर उन्हें दिखाना बंद कर देगा, चिट्ठाजगत.इन का साथ देने से पहले सोच लें। ऐसा तो होगा ही, सब चिट्ठाजगत.इन की तरह अपनी बुराई सुन कर उसे सुधारने की इच्छा नहीं रखते हैं।

आलोक जी ने कुछ पोल खोली बेनामी चिट्ठों की, वो बेनामी चिट्ठे जिस के थे उस ने अपने एग्रीगेटर से उन्हें हटा दिया, आलोक जी को इस से कोई फरक नहीं, मगर आप सावधान रहें।
http://devanaagarii.net/hi/alok/blog/2007/10/blog-post.html
आईना, हिन्दी टूलबार वाले जगदीश जी, सारथी वाले शास्त्री जी, पहले ही चुप चाप भुगत चुके हैं।

चिट्ठाजगत.इन की बुराई धड़ाधड़ करें, हमें अच्छा लगेगा।

Thursday, 25 October 2007

एयर बस ए-३८० अंदर से



वाह क्या आराम है, ८०० से ऊपर लोग वोह भी इत्ता आराम।

तस्वीर - टौई से

Wednesday, 24 October 2007

धोनी ने कटाए बाल



भईए, कौन गर्ल फ्रैन्ड बोले है।

दो महीने में २०,००० के १,००,००० - बज़ार में कमाया आपने

१७ अगस्त को कहा था,

यह गिरावट एक अच्छा मौका है बज़ार में पैसा फैकने का। हो सकता है यह और नीचे जाए मगर इस सतर पर रुक कर यह अब ऊपर जाना चाहिए। इस सतर पर आपको सोच समझ निवेष करने की नीति बनानी चाहिए।

अगर किसी ने मेरी यह सलह मानी हो, निफटी के २० के लौट की कीमत चार गुना हो गई है। दो महीने में २०,००० के १,००,०००।

जोखिम का खेल है भाई जरा धयान से।



फोटो आईचार्टस्॰इन से

Thursday, 4 October 2007

ब्लागवाणी ब्लाग का पूरा कन्टेन्ट कभी भी नहीं दिखाता था!!!!!

मसिजीवी:पर

Cyril Gupta said


ब्लागवाणी ब्लाग का पूरा कन्टेन्ट कभी भी नहीं दिखाता था!!!!!

और सफेद झूठ यहाँ ब्लागवाणी सिर्फ समरी संग्रहित करता है. सिर्फ समरी दिखाता था
हो सकता है जब तक आप पढें यह बदल दिया जाए

कुछ डिटेल चाहिए तो बताएँ यह तस्वीरें कुछ और सच कह रहीं हैं










Wednesday, 3 October 2007

चिट्ठाजगत अब ३२ रंग में, आप वाला नीला-पीला-लाल-हरा है क्या?

आज से आप चिट्ठाजगत अपने रंग में देख सकेंगे। शुरू में ३२ रंग चुनने की सुवाधा दी जा रही है।

बगल पट्टी में देखें


चटकाने पर यह खुलेगा

रंग चुनें और नीच बटन दबाएँ

आपके द्वारा भेजा हुआ रंग संजो लिया जाएगा
अगर आप Login किए हैं तो आपके खाते में नहीं तो आपके सिस्टम के cookie में

कुछ रंग यह रहे, बाकी आप अजमा के देखो


विस्टा में cookie काम नहीं करते